हुंडई भारत मे एक नई कार वेनु को लांच जल्द करने जा रही है आइये जानते है इस बार कब लॉन्च और कितने कीमत और क्या क्या फीचर्स दिया जाएगा बताया गया है यह कार बड़ी और महंगी कार को टक्कर देगा ।
Hyundai Venus 2025 का लुक
हुंडई का या नई कर फैमिली के हिसाब से डिजाइन किया गया है जिसमें होरिजेंटल स्टैंड इसमें दोनों तरफ वर्टिकल प्लेट्स एलईडी हेडलाइट और इंटीग्रेटेड डीआरएल भी दिया गया है इसके साथी इसमें चौड़े भूल आज बॉडी क्लीनिंग और 16 इंच अलॉय व्हील्स SUV को मस्कुलर लुक देते हैं।
पीछे की तरफ डिजाइन में बदलाव किए गए हैं। नई टेलगेट डिजाइन, कनेक्टेड LED टेललैप्स और रियर बंपर इसे मॉर्डन और अपमार्केट फील देते हैं। (फोटो सोर्स- कोरियन कार ब्लॉग)
Hyundai Venus 2025 का इंटीरियर
हुंडई Venus 2025 के अंदर नया और प्रीमियम इंटीरियर लेआउट मिलेगा। कोरियन कार ब्लॉग के रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें डुअल स्क्रीन सेटअप होगा। जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर रहेगा।
डैशबोर्ड का डिजाइन नया होगा। इसमें अपडेट HVAC कंट्रोल्स मिलेंगे। इसके अलावा कंपनी कार में नए फीचर्स देने वाली है जैसे-
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
एम्बियंट लाइटिंग
360 डिग्री कैमरा
डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
पैनोरमिक सनरूफ
वायरलेस फोन कनेक्टिविटी
फ्रंट पार्किंग सेंसर
रेन-सेंसिंग वाइपर्स
टॉप मॉडल्स में Level-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिलने की उम्मीद है, जो ड्राइविंग को सेफ बनाएगा। यह मौजूदा Venus के Level-1 ADAS से अपग्रेड होगा। (फोटो सोर्स- कोरियन कार ब्लॉग)
पावरफुल इंजन और बेहतर माइलेज
नई Venue में इंजन लाइनअप पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है। कंपनी इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन (82PS पावर/113.8Nm टॉर्क), 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (120PS पावर/172Nm टॉर्क) और 1.5 लीटर डीजल (116PS पावर और 250Nm टॉर्क) इंजन ऑप्शन्स दे सकती है।
ट्रांसमिशन में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT दिए जा सकते हैं। हालांकि Hyundai इंजनों को ट्यून कर सकती है, ताकि माइलेज अच्छा मिले।
प्राइस और कॉम्पिटिशन
मौजूदा Hyundai Venue की प्राइस 7.26 लाख से 12.18 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हैं। नए डिजाइन, फीचर्स और टेक्नोलॉजी अपडेट्स की वजह से नई Venue की कीमत ज्यादा हो सकती है।